सराहनीय पहल : गौरैया संरक्षण को एसपी ट्रैफिक ने महकमे में बांटें घोंसले
देहरादून : सबकी बचपन की यादों से जुड़ी खूबसूरत यादों में घरों में आती गौरैया आज पूरे विश्व मे बहुत ही कम संख्या में बची है या कहीं कहीं तो बिल्कुल ही नदारद हो गयी है। गौरैया पक्षी को लुप्त होने से बचाने को विश्व भर में 20 मार्च को वर्ल्ड स्पैरो डे मनाया जाता है। जिसमे पुलिस महकमे द्वारा भी प्रकृति के इस अनमोल पक्षी को संरक्षण देने में अपना योगदान देते हुए आज पुलिस अधीक्षक यातायात स्वपन किशोर सिंह द्वारा पुलिस महकमे के अपने समकक्ष अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लकड़ी का बना घोंसला प्रदान किया।