जनपद चमोली की तहसील गैरसैंण में फायर यूनिट की स्वीकृति की अधिसूचना
देहरादून : उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश के जनपद चमोली की तहसील गैरसैंण में फायर यूनिट बनाये जाने के लिए अधिसूचना निर्गत की गयी है।
फायर यूनिट में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी,लीडिंग फायर मैन,फायर सर्विस चालक,फायर मैन सहित कुल 12 पदों को सम्मलित किया गया है।
प्रदेश में कुल फायर स्टेशन की संख्या 34 और अब कुल 12 फायर यूनिट है।