उत्तराखण्ड रणवीर सिंह चौहान बने अपर सचिव, सूचना और महानिदेशक सूचना March 16, 2021 Devanchal News देहरादून : शासन द्वारा रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) अपर सचिव, परिवहन,भाषा,सचिव हिन्दी अकादमी,निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम और उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना और महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।