अलर्ट – उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों का जारी किया,भारी बारिश का यलो अर्लट
देहरादून : उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों का भारी बारिश का यलो अर्लट जारी किया है।
राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक
अगले 4 दिनों में 5, 6,7 और 8 अगस्त को प्रदेश के कई क्षेत्रो में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई क्षेत्रो में तेज बौछारें,बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके अनुसार 5 अगस्त को नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ मे कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है। जबकि छह, सात और आठ को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है।
भारी बारिश से ये पड़ेगा प्रभाव…….
संवेदनशील इलाकों में विशाल/मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरना।
पर्वतीय क्षेत्रों में कही कही राजमार्गों/लिंक सड़कों मे अवरुद्ध।
कही कही नालो और नदियों का अतिप्रवाह।
मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जल भराव।
ये सावधानियां बरतने की है जरूरत…….
छोटी नदी/ नालों के समीप रहने वाले लोगो और बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है।
वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आकाशीय बिजली चमकने/ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।