उत्तरकाशी में देर रात कार दुर्घटना, SDRF ने तीन कार सवार को किया सकुशल रेस्क्यू,एक की मौत
पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा समय 22:10 बताया गया कि डबरानी और गंगनानी के बीच एक वाहन गिर गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट भटवाड़ी से कॉन्स्टेबल प्रदीप पंवार के हमराह रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुँची।
रेस्क्यू टीम भटवाड़ी से कांस्टेबल प्रदीप पंवार के द्वारा बताया गया कि रात्रि का अंधेरा और खराब मौसम रेस्क्यू में बाधा उतपन्न कर रहा था।परन्तु उक्त चुनोतियों को दरकिनार कर टीम तुरंत मोटरमार्ग से नीचे गहरी खाई में उत्तरी,जहाँ एक कार मय स्वर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरि हुई थी। उक्त वाहन सैंटरो कार थी,जिसमें 04 लोग सवार थे।जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि 03 व्यक्तियों को टीम द्वारा घायल अवस्था में निकाल कर 108 के माध्यम से CHC भटवाड़ी भेजा गया और शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल व्यक्तियों के नाम
1. रिसेस उर्फ अंशुल s/o राजेश कुमार उम्र 29 वर्ष R/O सतेश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश
2. रमेश सिंह S/O सुखदेव सिंह उम्र 28 वर्ष R/o उपरोक्त
3. विशाल कुशवाहा S/O जगन्नाथ सिंह उम्र 34 वर्ष R/O उपरोक्त
4. मृतक हर्ष मिश्रा S/O नामालूम उम्र 32 वर्ष।