उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की राजभवन में तैयारियां हुई शुरू, नए सीएम आज ही ले सकते है शपथ
देहरादून : तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तो अभी नहीं हुई है। लेकिन नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि प्रदेश के 11वे मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद, नए मुख्यमंत्री आज शाम को ही राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकमंडल दल की बैठक शुरू हो चुकी है। ऐसे में चार बजे तक नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। जिसके बाद नए मुख्यमंत्री करीब 5 बजे राजभवन पहुचकर शपथ ग्रहण कर सकते है। हालाकि अभी फिलहाल नए मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओ के नाम आगे चल रहे है। ऐसे में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, जल्द ही इस से पर्दा उठ जायेगा।