Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने सुखबीर सिंह संधू

उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी है सुखबीर सिंह संधू

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदलाव के साथ ही अब अधिकारियों में भी बदलाव शुरू हो गया है। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को बना दिया गया है. सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं। सुखबीर सिंह संधू को एनएचएआई के चेयरमैन पद से रिलीव कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने कैबिनेट सचिव भारत सरकार को केन्द्र से रिलीव करने के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद संधू को केंद्र ने रिलीव भी कर दिया है।

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू

सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वो अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था। उत्तराखंड सरकार ने उनको वापस बुलाने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है. वह उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
काम करने में तेजतर्रार माने-जाने वाले संधू के पास व्यापक अनुभव है. संधू केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री पंजाब, प्रकाश सिंह बादल के वो सचिव भी रहे हैं. उत्तराखंड में लौटने के बाद बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव भी रहे हैं. संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं।

सुखबीर सिंह संधू छह साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. उन्होंने अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से इतिहास में मास्टर डिग्री के साथ वह विधि स्नातक भी हैं. मुख्य सचिव पद से उत्पल कुमार सिंह के रिटायरमेंट के वक्त भी सुखबीर सिंह संधू रेस में शामिल थे, लेकिन उस वक्त 1987 बैच के ओम प्रकाश को तरजीह दी गई.दरअसल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निकट होने का फायदा ओम प्रकाश को मिला था।

पिछले साल सीएस बने थे ओम प्रकाश

ओम प्रकाश को 30 जुलाई 2020 को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. जब उत्पल कुमार सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हुए थे तो ओम प्रकाश को नया मुख्य सचिव बनाया गया था. उत्पल कुमार सिंह अभी लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त हैं।

अब आप ओम प्रकाश के बारे में जानिए  

ओम प्रकाश उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनको 30 जुलाई 2020 को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. 14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के बांदा जिले के बौंसी के रहने वाले हैं।

प्रोफेशनल प्रोफाइल

ओम प्रकाश 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं. वो 1985 तक इनकम टैक्स विभाग में रहे. ओम प्रकाश की ट्रेनिंग जौनपुर, यूपी में हुई. वो एसडीएम, खुर्जा बुलंदशहर भी रहे. इसके साथ ही ओम प्रकाश सीडीओ-फतेहपुर भी रहे. उन्होंने डीएम-मऊ, गाजीपुर, बांदा, हाथरस और देहरादून का पद भी संभाला. ओम प्रकाश सेक्रेटरी- फाइनेंस और इंडस्ट्री को छोड़ सभी डिपार्टमेंट में तैनात रहे.
ओम प्रकाश साल 2012 में प्रमुख सचिव बने थे. साल 2017 में अपर मुख्य सचिव बने और 30 जुलाई 2020 को उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने।

एजुकेशनल प्रोफाइल

ओम प्रकाश ने बीएससी फिजिक्स-ऑनर्स पटना साइंस कॉलेज से किया है. वो एमएससी-थ्योरेटिकल फिजिक्स से हैं. ओम प्रकाश एम फिल-सीएसआईआर फ़ेलोशिप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *