Monday, December 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड : ग्रेड पे मामले में अब सियासत हुई शुरू

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पुलिस जवानों के परिजनों में ग्रेड पे मामले पर पुलिस अधिकारीयों की तमाम दलीलों और अपीलों का कोई असर नहीं दिखा। पुलिस कर्मियों के परिजनों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज राजधानी देहरादून और रुद्रपुर में जमकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। उनकी मांग है कि पूर्व की भांति 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाए।

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि जब तक पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपये नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। धरने में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हाथों में तख्ती लेकर 4600 रुपये ग्रेड पे की मांग की गई। इस दौरान महिलाओं की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई।

हालाँकि पुलिस परिवारों के शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने और पुलिस परिवारों द्वारा राजनैतिक दलों से इसमें राजनीति न करने के आह्वाहन के बावजूद ,राजनितिक दलों ने इस मुद्दे पर राजनीति करने का मौका नहीं गवांया।

गौरतलब है कि इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी योगेंद्र रावत ने भी चेतावनी और अपील जारी की थी। एसएसपी योगेंद्र रावत ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वासन दिया था कि 27 तारीख को आगामी कैबिनेट बैठक में ग्रेड पे को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस विरोध प्रदर्शन का सुखद परिणाम जल्द सामने आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *