उत्तराखंड में ग्रीष्मावकाश हुआ समाप्त,अब एक जुलाई से इन नियमो के तहत खुलेंगे स्कूल
देहरादून : राज्य में संचालित शासकीय/अशासकीय / निजीविद्यालय (डे-बोर्डिंग) में ग्रीष्मकालीन अवकाश उपरान्त दिनांक 01 जुलाई 2021 से पुनः ऑनलाईन के माध्यम से विद्यालय संचालित किए जाने के सम्बन्ध में।
कृपया शासनादेश संख्या 232/XXIVB-5/2021-3(1)2020 दिनांक 08 मई 2021का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे,जिसके द्वारा कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय/निजी विद्यालय (डे – बोर्डिंग) में दिनांक 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इस संदर्भ में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि उक्तानुसार घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि पूर्ण होने के दृष्टिगतकालीन अवकाश समाप्त होते ही दिनांक 01 जुलाई, 2021 में विद्यालय में पठन-पाठन पुन ऑनलाईन माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित करे।