उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज,प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार,सात दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज भी बादल छाए हुए है। आज सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी इलाकों तक मौसम बदला हुआ है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 3 दिसंबर तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड का कहर बढ़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 5 और 6 दिसंबर को ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के भी आसार जताए हैं।
दरअसल,उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का अलर्ट जारी किया है। बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ना भी लाजमी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि नवंबर माह में मौसम शुष्क ही बना रहा है। हल्के बादलों और हवाएं चलने से तापमान जरूर कम हुआ हो लेकिन दिसंबर शुरू होते ही मौसम चक्र में बदलाव दिखाई देने लगा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से तापमान कम होगा और ठंड बढ़ेगी। आने वाले समय में यानी अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ सकता है। ऐसे में 6 दिसंबर के बाद से तापमान में दो से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है, लिहाजा यह कहा जा सकता है कि 7 दिसंबर से प्रदेश में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा।