Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में 18 से 25 मई तक बढ़ाया जा सकता कोविड कर्फ्यू

देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर,
उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह के लिए प्रदेश की तीरथ सरकार कोविड कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ाने जा रही है। इसके संकेत मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी दे चुके हैं।लिहाजा आज शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक 25 मई तक प्रदेश में एक हफ्ते का और सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने जा रहा है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह एक साथ कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रही है और समय समय पर कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना कर्फ्यू का असर भी अब दिखाई देने लगा है। क्योंकि राज्य में अब संक्रमित के बढ़ते आंकड़ो के ग्राफ में गिरावट दर्ज की जा रही है।
ऐसे में किसी भी तरह की ढील दी जानी सही नहीं होगी और जो कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े शासन की सख्ती के चलते कम हुए है। वो समाप्त हो सकते है। सूत्रों के अनुसार सरकार 18 मई को 12 बजे तक राशन और अन्य दुकानें खोलने के निर्देश देगी जो उसके बाद सीधा 21 या 22 मई को खुल पाएगी। वही शादियों को लेकर सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि सभी मेहमानों और दूल्हा दुल्हन को भी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि सख्ती के चलते जो संक्रमितों के आंकड़े में सुधार देखा जा रहा हैं। इस स्थिति को आगे भी जारी रखा जाएगा। अब सरकार प्रदेश की स्थिति पर जल्द ही बैठक कर विचार करेगी। बैठक में संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर विराम लगाकर हालात कंट्रोल में बने रहे इस पर मंथन किया जा सकता है। सूत्रों का मानना है कि आवश्यक सेवाओ की दुकानों को भी सुबह 7 से 10 तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *