उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रो में 17, 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन तीन दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी इलाको तक भारी बारिश होने की संभावना है। यही नहीं तमाम हिस्सो में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जिसके तहत 17 जुलाई को कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार जताए जा रहे थे। जबकि 18 जुलाई को कुमाऊँ रीजन में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। हालांकि गढ़वाल रीजन में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी तरह 19 जुलाई को गढ़वाल रीजन में भारी बारिश होने के आसार है। साथ ही कुमाऊँ के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश देखी जा सकती है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 और 19 जुलाई को सतर्क रहने की सलाह भी दी हैं। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलो में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके अतिरिक्त अन्य पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश के संभावना हैं।