उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की हुई चर्चा
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के दिल्ली दौरे के दौरान उनकी शनिवार देर सांय को हाल में ही सेवानिवृत्त हुए उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान से उत्तराखंड सदन में भेंट वार्ता हुई। इस दौरान श्री अग्रवाल ने भी उन्हें विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए राघवेंद्र सिंह चौहान ने प्रदेश के हित में महत्वपूर्ण फैसले दिए उनके मार्गदर्शन से प्रदेश, कोर्ट और बार लाभान्वित हुई। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने 7 जनवरी 2021 को उत्तराखंड के 11 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राघवेंद्र सिंह चौहान को उनके सफलतम कार्यकाल की बधाई दी और सेवानिवृत्ति के उपरांत उनकी दूसरी पारी के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।