उत्तराखंड STF ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। उत्तर प्रदेशके बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर एक बड़े ड्रग डीलर पर कार्यवाही की गई है।
उत्तराखंड में फैला रहे नशे की खेप के मुख्य सप्लायर और हीरोइन/स्मैक को ड्रग्स पैडलर के माध्यम से लगातार भेजने वाले तस्कर के घर देर रात बरेली स्थित गोपनीय अड्डे पर स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने दबिश देकर एक सौ दस ग्राम हेरोइन/स्मैकअनुमानित मूल्य बीस लाख और दो लाख रुपये नगद के साथ आरोपी की पत्नी तबुसम को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की अन्य टीम भी लगाई गई। देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी में नारकॉटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।