उधमसिंहनगर – रुद्रपुर में SDRF ने आपदा पीड़ितों के लिए लगाया आपदा राहत शिविर,निःशुल्क भोजन किया गया वितरित
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को SDRF द्वारा रुद्रपुर में शिव नगर में आपदा राहत शिविर लगाया गया। इस शिविर में आपदा प्रभावित लोगों को भोजन बांटा गया।
विगत दिनों में रुद्रपुर में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए जलभराव के कारण कई मकान जलमग्न हो गए थे। इन क्षेत्रों से लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया था।
आज पुलिस महानिरीक्षक SDRF, पुष्पक ज्योति और सेनानायक SDRF नवनीत सिंह ने रुद्रपुर में मौके पर पहुंचे और आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य को गति देते हुए आपदा राहत किट बाटने के लिए निर्देशित किया गया और आपदा राहत शिविर का शुभारंभ किया गया।
उक्त के क्रम में सहायक सेनानायक,SDRF, कमल सिंह पंवार द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में आपदा राहत किट बंटवाई और आपदा राहत शिविर में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।