ओवर रेटिंग,जमाखोरी,कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने की छापेमारी
देहरादून : जिलाधिकारी द्वारा ओवर रेटिंग, जमाखोरी, कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे मृत्युंजय क्रिटिकल हाॅस्पिटल में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान एवं पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जबकि यह अस्पताल कोविड उपचार हेतु घोषित नहीं है फिर भी यहां पर 4 कोविड संक्रमित लोगों का ईलाज होता पाया गया जिस पर टीम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही संस्तुति की गई है। ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत श्यामपुर एवं रायवाला क्षेत्र में उप जिलाधिकारी वरूण चैधरी द्वारा बांट एवं माप टीम द्वारा फल-सब्जी, खाद्य सामग्री दुकानों पर ओवररेटिंग निरीक्षण किया गया।