Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मुख्यमंत्री बनने पर पुष्कर सिंह धामी को दी शुभकामनाएं

देवभूमि उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री चुने जाने पर पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके प्रखर और ऊर्जावान नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा और देवभूमि की जनता की आकांक्षाएँ पूर्ण होंगी।

मेरे मुख्यमंत्री काल में मैं आपकी अपूर्व संगठन क्षमता और बेहतरीन प्रशासनिक कार्यशैली से प्रभावित हुआ था और उस दौरान आपको दी प्रदत्त जिम्मेदारियों का आपने श्रेष्ठतम निर्वहन किया था।

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के दो बार अध्यक्ष रहते हुए आपने प्रदेश के युवाओं का भरोसा अर्जित किया है। मुझे विश्वास है कि आपके इन्हीं गुणों की बदौलत वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।

पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए इस बेहतरीन एवं महत्वपूर्ण निर्णय और पार्टी अध्यक्ष आदरणीय जे पी नद्दा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा इस निर्णय की संस्तुति के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *