कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर राधा स्वामी सत्संग व्यास के भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए सरकार कर सकती है उपयोग
देहरादून : आज राधा स्वामी सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कैम्प कार्यालय में भेंट की। इस दौरान सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सत्संग व्यास के पदाधिकारीयों द्वारा आग्रह किया गया कि यदि सरकार को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए भवन की आवश्यकता है तो राधा स्वामी सत्संग व्यास के भवनों को सरकार इस्तेमाल कर सकती है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सुनील तलवार,अजय सिकरी समेत तमाम सेवादार मौजूद रहे।