चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ाने के मामले में सरकार को कोर्ट ने दी बड़ी राहत,विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट का व्यक्त किया आभार
देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ाने संबंधी मामले में सरकार को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस निर्णय से तीर्थ यात्रियों को एवं व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी l
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केदारनाथ,बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की सीमित संख्या के फैसले को बदलकर संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। पूर्व में न्यायालय ने चारधाम जाने वाले भक्तों/यात्रियों की संख्या को सीमित करते हुए प्रतिदिन केदारनाथ धाम में 800,बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री धाम में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी थी। जो अब पूर्णता समाप्त हो गई है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि इसके बावजूद भी सभी तीर्थ यात्रियों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस निर्णय से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को चार धाम के दर्शन करने में सुविधा होगी साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए सभी लोगों को भी पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। श्री अग्रवाल ने हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया।