चैत्र पूर्णिमा को होगा महाकुम्भ का अंतिम शाही स्नान,सभी अखाड़े करेंगे प्रतीकात्मक स्नान
हरिद्वार : हरिद्वार कुंभ मेले का चैत्र पूर्णिमा को अंतिम शाही स्नान है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी तेरह अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से स्नान करेंगे। जिसको लेकर मेला प्रशासन के अधिकारियों और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता होने के बाद सभी अखाड़ों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है,कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस बार सुबह 10:00 बजे तक आम श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान कर सकेंगे। हाईवे को भी चालू रखा जाएगा।
आइए एक नजर डालते है अखाड़ो के शाही स्नान के क्रम पर
सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा
फिर जूना,अग्नि और आवाहन अखाड़ा।
उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा
फिर श्री निर्वाणी ,दिगंबर और निर्मोही अखाड़ा।
उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा,नया उदासीन अखाड़ा और आखिर में निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा।