Monday, December 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

डीएवी पीजी कॉलेज कोविड-19 टीकाकरण का बना नया केंद्र

देहरादून : डीएवी पीजी कॉलेज को स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए नया केंद्र के रूप में चयनित किया है।डीएवी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया कि फिलहाल अभी यह केंद्र 2 दिन के लिए ही रहेगा
आज पहले दिन 200 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। जिनका सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना ने बताया कि सरकार के कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करते हुए कल भी महाविद्यालय में टीकाकरण प्रक्रिया जारी रहेगी।
शासन द्वारा केंद्र पर भीड़ भाड़ ना लगने के लिए महाविद्यालय को आदेशित किया गया था जिसके लिए महाविद्यालय के मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह केंद्र पर उपस्थित रहे
पहले दिन टीकाकरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू करवाने के लिए प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह और डॉ. प्रशांत सिंह,अंशुल चावला महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा और सिविल डिफेंस से सर्वेश कुमार और अवधेश त्रिपाठी केंद्र पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *