दुःखद : देहरादून के थानों रोड पर कार पेड़ से टकराने से कार में सवार 2 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 4 घायल
देहरादून : डोईवाला थाना क्षेत्र थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकराने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानो रोड पर एक पेड़ से टकरा गई। तुरंत पुलिस ने 108 को मौके पर बुलाया, गाड़ी में चालक सहित 6 लोग सवार थे,जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि 4 अन्य व्यक्ति घायल थे,जिन्हें 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट पहुचाया गया। मृतकों के पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नाम पता मृतक
1- विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून,उम्र 53 वर्ष
2- मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून,उम्र 80 वर्ष
घायल व्यक्ति
1- नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष
2- भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष
3 – कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, उम्र 77 वर्ष
4 – रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष।