देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आज से हुई सुचारू
मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा ने फिर से
पकड़ी रफ्तार
आज प्रात: से श्री केदारनाथ धाम के लिए यात्रा शुरू हुई। मौसम सामान्य है आठ हजार तीर्थयात्री आज से सोनप्रयाग,लिंचोली,से बेसकेंप केदारनाथ को रवाना हुए। पांच हजार केदारनाथ पहुंचे।मंदिर में तीर्थयात्री दर्शनकर रहे हैं।
श्री यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा कल सुबह से शुरू हो चुकी है कल से अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे।मौसम सामान्य
श्री बदरीनाथ धाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण आज यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ,पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग कल से टंगड़ी,बेनाकुली,लामबगड़,आदि स्थानों में मलवा आने से अवरूद्ध था अभी अभी खुल गया है अब केवल एक जगह हनुमान चट्टी में खुलना बाकी है कल सुबह तक मार्ग सुचारू होने की संभावना है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा कार्य जारी है। फिलहाल बारिश रूक गयी है। जिलाधिकारी हिमाशु खुराना और उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया।
श्री गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गयी है। कल शाम सुक्खी टाप में जिला प्रशासन ने अथक प्रयास कर अरूद्ध सड़क मार्ग बहाल किया। तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड चारधामों के सभी मंदिरों / देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही हे। कपाट खुलने से अभी तक दो लाख के लगभग तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं।