देहरादून में विधि विज्ञान प्रयोगशाला आवाज परीक्षण का कार्य हुआ प्रारम्भ
देहरादून : विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) उत्तराखण्ड, देहरादून में आवाज परीक्षण (Voice Analysis) का कार्य प्रारम्भ हो गया है। अब किसी भी विवादित या आपराधिक मामलों जैसे- धमकी, अपहरण, रिश्वत आदि में ऑडियो वीडियो की सत्यता की जांच जल्द से जल्द हो जाएगी। अभी तक वाइस सैम्पल जांच के लिए दिल्ली या चण्डीगढ़ FSL में भेजे जाते थे, जिसकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब उत्तराखण्ड FSL वाइस एनालिसिस करने में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो गयी है।