Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के खुले कपाट

सीमित संख्या में पुजारी देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन के प्रतिनिधि रहे मौजूद

कोरोना बचाव मानको का हुआ पूरी तरह से पालन

श्री मदमहेश्वर/ उखीमठ/ रूद्रप्रयाग :
पंचकेदार में प्रसिद्ध द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्ववर के कपाट आज बैशाख शुक्ल त्रयोदशी कर्क लग्न स्वाति नक्षत्र में सोमवार ‍ 24 मई को 11 बजे मंत्रोचार और विधि विधानपूर्वक खोल दिये गये हैं। श्री मदमहेश्वर भगवान के कपाट खुलने के साथ ही सभी पंचकेदार मंदिरों के कपाट अब खुल चुके है। गौरतलब है कि श्री केदारनाथ धाम, श्री तुंगनाथ जी,श्री रूद्रनाथ जी के कपाट पहले ही खुल चुके है और पंचम केदार श्री कल्पेश्वर जी (उर्गम) के कपाट वर्षभर खुले रहते है।
श्री मदमहेश्वर भगवान की उत्सव डोली आज प्रात: गोंडार गांव से 12किमी पैदल चलकर श्री मदमहेश्वर के बुग्यालों में पहुंची जहां अभी बर्फ विद्यमान है। भगवान मदमहेश्वर जी जब मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और अपने साज सामग्री पूजा पात्रों आदि का भी अवलोकन किया। सभी उपस्थित जनमानस को आशीर्वाद दिया। साढ़े दस बजे पुजारी शिवलिंग चपटा ने कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू की और पंचोपचार पूजा अर्चना कर भगवान गणेश,ओर क्षेत्रपाल भैरवनाथ का आवह्वान कर कपाट खुलने की रस्म पूरी हुई और 11 बजे पुर्वाह्न में श्री मदमहेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल के लिए खोल दिये गये।
इस अवसर पर कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े पुजारी और देवस्थानम बोर्ड,पुलिस प्रशासन के चुनिंदा प्रतिनिधि ही मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड से श्री मदमहेश्वर मंदिर के पुजारी शिवलिंग चपटा,डोली प्रभारी अनूप पुष्पवान, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत,तहसीलदार दीवान सिंह राणा,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी,राजस्व निरीक्षक जयकृत रावत, मृत्युंजय हीरेमठ,मदन पंवार,एसआई पुनीत दसौनी,वीर सिंह पंवार, उम्मेद सिंह आदि कपाट खुलने पर मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री मदमहेश्ववर धाम में कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानको का पूरी तरह से पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *