नए मुख्य सचिव का चार्ज लेते ही बोले एस एस संधू,रोजगार बढ़ाने पर रहेगा मुख्य फोकस
देहरादून : 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने आज प्रदेश के 17वें मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इस दौरान उन्होंने सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा असर रोजगार पर पड़ा है। हमें रोजगार बढ़ाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना है ।
आपदा उत्तराखंड में नई बात नहीं है। इसलिए उससे निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड पर काम तेजी से चल रहा है। न्यायालय के आदेश के चलते कुछ विलंब हुआ था लेकिन अब काम दोबारा से चल रहा है। हाईवे का काम तेजी से पूरा हो रहा है। दिल्ली से देहरादून दो घंटे में आ सकेंगे। गौरतलब है कि संधू ओम प्रकाश की जगह मुख्य सचिव बने हैं। संधू इससे पहले केंद्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। बीते रोज ही NHAI से सुखबीर सिंह संधू को रिलीव किया गया था। वहीं ओम प्रकाश तकरीबन एक साल तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे। अब उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का चार्ज संभालने के बाद एसएस संधू ने कहा कि उन्होंने सचिवालय के अफसरों के साथ बैठक की जिसमें सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है, स्थिति पर नियंत्रण पाना भी उनकी प्राथमिकता है। साथ ही युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है जिसे दूर करने के प्रयास प्रमुखता से किए जाएंगे,वही अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियो के कार्यो को प्रमुखता से न दिए जाने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि सभी अधिकारी तालमेल नहीं बिठा पाते कुछ अधिकारी बेहतर तालमेल भी जनप्रतिनिधियों के साथ बिठाते हैं जो अधिकारी तालमेल नहीं बिठा पाते हैं उनको समझाया जाएगा।