प्रदेश भर में सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि देगी भाजपा
देहरादून : विमान दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु से आहत भाजपा प्रदेश भर में ज़िला मुख्यालय और सभी 252 मंडलों में वृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्षों को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान सभी पदाधिकारी और वार्ड स्तर पर भी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।