Monday, December 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बंशीधर भगत ने की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहल की सराहना

देहरादून : शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार समाधान योजना, 2021 लागू करके आम लोगों की कई समस्याओं का समाधान कर दिया है। खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में इस योजना से बड़ी सहूलियतें होंगी। भवन निर्माण में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए पूर्व में भी व्यवस्थाएं दी गई थी। लेकिन व्यवहारिक दिक्कतों के कारण वह व्यवस्था उतनी कारगर नहीं थी। इस तरह के कई मामले अधर में हैं। लेकिन नई योजना लागू होने से सभी आवासीय या व्यावसायिक भवनों के अनियमित निर्माण का विधिवत समाधान हो सकेगा। पर्यटन विकास की दिशा में भी यह कारगर कदम है। इससे विकास की गति में भी पहले की अपेक्षाकृत अधिक तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *