Monday, December 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बाबा रामदेव के बिगड़े बोल, किसी के बाप में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके, वीडियो वायरल

हरिद्वार । एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को अरेस्ट कर सके। वायरल वीडियो में बाबा रामदेव अपने कार्यकर्ताओं से बात करते दिख रहे हैं और वह कह रहे हैं कि किसी का बाप भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकता है। वीडियो में हंसते हुए बाबा कह रहे हैं कि शोर मचा रहे हैं क्विक एरेस्ट स्वामी रामदेव।

बाबा बोल रहे हैं कि उन्हें लेकर कुछ न कुछ चलाते रहते हैं। कभी गिरफ्तार करो रामदेव को तो कभी वे लोग उन्हें न जाने क्या क्या कह रहे हैं। अपने लोगों को भी प्रेक्टिस हो गई है इस ट्रेंड में जवाब देने की तो वे जवाब इतना देते हैं कि टॉप पर पहुंच जाते हैं। इसके लिए वे बधाई देते हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में बाबा रामदेव के बगल में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में बाबा ने किसी का नाम नहीं लिया है। केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दोनों ओर से जिस तरह से बयान आमने सामने आ रहे हैं उससे विवाद थमने के बाजाए बढ़ता दिख रहा है। सोशल मीडिया में मामला बहुत गर्मा गया है। बीते मंगलवार को अपनी पोस्ट पर आचार्य बालकृष्ण ने आईएमए के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी पर क्रिश्चियनिटी कनवर्ट को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *