Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बीजेपी के चिन्तन शिविर में होगी कोविड और सेवा कार्यो पर चर्चा

रामनगर : रामनगर में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय चिन्तन शिविर में कोविड के खिलाफ रणनीति और सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इसमें राज्य में सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयरियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वहीं सेवा ही संगठन के कार्यों पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओंं का मार्गदर्शन लिया जाएगा। भाजपा संगठन ने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में जरुरतमन्दो तक पहुँँचकर उनको हर तरह से लाभ पहुचाया है। इसमें प्रदेश भर के सभी जिलों में स्थापित कॉल सेंटर बूथ स्तर तक जुड़े रहे तो अस्पतालो में लोगों को बेड,आक्सीजन सिलेण्डर और ब्लड कैंप लगाए गए। भविष्य में और अधिक प्रयास करने होंगे और तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। शिविर में कोविड काल के दौरान होने वाले उप चुनाव और आगामी चुनाव पर रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान कोविड के संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए भी रणनीति पर भी विचार रखे जाएंगे। रोडमैप में जनहित के सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,महामंत्री संगठन अजेय सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। शिविर 27 जून से 29 जून तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *