बड़ी खबर : उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। प्रदेश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया। स्वास्थ सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं । गौरतलब है कि 21 मई तक एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल 61 मरीज सामने आ चुके हैं,जिसमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीजे मिले, जिनका इलाज किया जा रहा है। अभी एम्स में ब्लैक फंगस के 56 रोगी भर्ती हैं।