Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर : एक जुलाई से खोली जा सकती है चारधाम यात्रा, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

देहरादून : उत्तराखंड सरकार एक जुलाई से चारधाम यात्रा चरणबद्ध ढंग से शुरू करने पर विचार कर रही है। सरकार 22 जून से यात्रा शुरू करने की स्थिति में नहीं है। उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुपसलन में तैयारियों को अमलीजामा पहनाने पर मंथन हुआ। बैठक में ऊर्जा, पेयजल, गृह, दूरसंचार, चिकित्सा, लोनिवि समेत अन्य विभागों के अफसरों ने अपनी अभी तक की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कोविड-19 महामारी के चलते अभी तकरीब सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी नहीं कर पाए हैं। मुख्य सचिव ने उन्हें 20 जून तक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में यात्रा एक जुलाई से शुरू करने की संभावना पर गहराई से विचार हुआ।  मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि 22 जून से चरणबद्ध चारधाम यात्रा संभव नहीं हो पाएगी। हालांकि उन्होंने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू होने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *