Monday, December 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर : कुमाऊँ के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस अंदाज में मिली सबकी सराहना

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अपना अंदाज बना सब की सराहना

ब्यूरो : हैलो मैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोल रहा हूं,आपका स्वास्थ्य कैसा है, आपको समय पर दवाएं मिल रही हैं क्या ? डॉक्टर और कंट्रोल रूम से आपको कितनी बार कॉल आ रहे हैं, कोई और समस्या है तो बताइए…।

कुछ इसी अंदाज में सीएम तीरथ सिंह रावत ने पिथौरागढ़ , बागेश्वर और चम्पावत में कोविड कंट्रोल रूम पहुंचकर मरीजों को फोन कर उनका हाल जाना साथ ही उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की।

जी हाँ सीएम तीरथ सिंह रावत दो दिनों के कुमाऊँ दौरे पर थे जहाँ उन्होंने कभी पीपीई किट पहनकर तो कभी कोरोना मरीजो को फोन करके उनके हालात जाने तो लोग उनकी सराहना किये बिना नही रह पाए है,साफ है कुमाऊँ क्षेत्र जिलों में ग्राउंड जीरो पर पहुच कर मुख्यमंत्री ने ना केवल जिला अस्पतालों के निरीक्षण कर रहे है वही वहाँ काम कर रहे कोविड फ्रंटलाइन वॉरियर का उत्साह वर्धन किया है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे मरीजो की मानसिकता में भी बदलाव हुआ है। दरअसल सोमवार को सीएम चंपावत के विकास भवन स्थित कोविड कंट्रोल रूप पहुंचे। कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं पर सीएम ने बहुत खुशी जताई और वहां तैनात कर्मियों की खूब सराहना भी की।

साथ ही उनसे होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के मोबाइल नंबर हासिल कर फोन भी किए। सीएम कहा कि इसी प्रकार जी-जान से जुटकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *