Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर : कोविड वैक्सीन के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ किए जारी

देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु सीमा के नागरिकों का वैक्सीनेशन किए जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं। इसके अपर सचिव मुख्यमंत्री अरुणेंद्र सिंह चौहान ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत वैक्सीनेशन के दृष्टिगत कोवी शील्ड और को वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ स्वीकृत कर महानिदेशक को सशर्त इसके तहत कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जाए जिस मद में धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत धनराशि से कोविड शील्ड, को वैक्सीन का क्रय संगत नियमों में किया जाए गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर लगातार बात चल रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं का जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *