बड़ी खबर : ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तीरथ सरकार ने 12 डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालयों को किया अधिकृत
देहरादून : राज्य सरकार ने उत्तराखंड में 12 डेडिकेटेड कोविड -चिकित्सालयों में ब्लैक फंगस का इलाज करने का फैसला लिया है। दरसअल उत्तराखंड में ब्लैक फंगस भी तेजी बढ़ रहा। यही वजह है कि उत्तराखंड में अभी तक 118 मरीज ब्लैक फंगस के आ चुके है और 9 ब्लैक फंगस संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए राज्य सरकार ने 12 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज करने का फैसला लिया है । इसके कार्यालय आदेश जारी कर दिए गए है।