बड़ी खबर : मंत्रियों को जिलों का मिला प्रभार, बनाये गए प्रभारी मंत्री, किसको क्या मिला, आप भी जानिए
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार दे दिया गया है। सतपाल महाराज को उधम सिंह नगर,बंशीधर भगत को देहरादून, हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा,बिशन सिंह चुफाल को पौड़ी,यशपाल आर्य को हरिद्वार,अरविंद पांडे को पिथौरागढ़ बागेश्वर,सुबोध उनियाल को नैनीताल,गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को चमोली और रुद्रप्रयाग, रेखा आर्य को चंपावत और यतिस्वरानंद को टिहरी जिले का दिया गया प्रभार दिया गया है अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने इसके आदेश जारी कर दिए है।