भाजपा की एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आज होगी आयोजित
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला शुक्रवार को देहरादून में आयोजित होगी। जिसमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, नूपुर शर्मा भाग लेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि एक दिवसीय कार्यशाला 4 सत्रों में आयोजित होगी। कार्यशाला का उद्धघाटन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री अजेय द्वारा किया जाएगा । दूसरे सत्र में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी,तृतीय सत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ,गौरव भाटिया ,नूपुर शर्मा उपस्थित रहेंगे। अंतिम समापन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि कार्यशाला का आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वेचौक देहरादून में आयोजित होगी। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 9 बजे तथा 11 बजे उद्धघाटन सत्र होगा।
कार्यशाला में पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनिलिस्ट, सभी मोर्चो के प्रदेश मीडिया प्रभारी और सहप्रभारी, सभी जिलों के मीडिया प्रभारी, प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग के संयोजक, सह संयोजक और मोर्चो के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी सम्मिलित होगें ।