भू क़ानूनों संशोधन समिति की बैठक में हुई चर्चा,सभी संबंधितों से सुझाव किए जायेंगे प्राप्त
देहरादून : मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में भू क़ानूनों के संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक दिनांक 21-09-2021 को की गयी। समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार,आई ए एस (से नि) के द्वारा बैठक में सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। अरुण कुमार ढौंढियाल आई ए एस (से नि),डी एस गर्ब्याल, आई ए एस (से नि) और बी वी आर सी पुरुषोत्तम,सचिव (राजस्व), समिति के सदस्यों के रूप में बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार करते हुए उ प्र ज़मीन्दारी विनाश अधिनियम,1950 की विभिन्न धाराओं पर हिमाचल प्रदेश के भू क़ानूनों के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गयी। यह निर्णय लिया गया कि इस विषय में सभी संबंधितों से सुझाव प्राप्त किये जायेंगे और यथा आवश्यकता उनके साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।