मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईआईटी कम्युनिटी सेंटर,रुड़की पहुंचकर चौधरी श्यामवीर सिंह की पत्नी स्वर्गीय शारदा सैनी के निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईआईटी कम्युनिटी सेंटर,रुड़की, हरिद्वार पहुंचकर चौधरी श्यामवीर सिंह की पत्नी स्वर्गीय शारदा सैनी के निधन पर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शारदा सैनी को भली भांति जानते थे। उनका मिलनसार स्वभाव, हर व्यक्ति को अपनों जैसा प्यार ,आदर, सम्मान करना उनके व्यक्तित्व को विराट बनाता था।
उन्होंने कहा की शारदा सैनी हमेशा पूरे मनोयोग से कार्य करती थी, उनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता।
इस अवसर पर अशोक कटारिया,परिवहन मंत्री स्वतंत्रत प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार , उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक देशराज कर्णवाल , विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।