मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में एक जनपद दो उत्पाद योजना का शासनादेश हुआ जारी
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में “एक जनपद दो उत्पाद” (वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रॉडक्ट्स) ONE DISTRICT TWO PRODUCTS योजना संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत बाजार में मांग के अनुरूप कौशल विकास, डिजाइन विकास, रॉ मैटेरियल के ज़रिए नई तकनीक के आधार पर प्रत्येक जिले में दो उत्पादों का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना पर लागू करने के पीछे उद्देश्य उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों में वहां के स्थानीय उत्पादों को पहचान के अनुरूप परंपरागत और शिल्प उद्योग का विकास करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रॉडक्ट्स” से स्थानीय काश्तकारों और शिल्पकारों को जहां एक ओर स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं दूसरी ओर हर जिले में स्थानीय उत्पाद की विश्वस्तरीय पहचान बन सकेगी।
सचिव अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा में ट्वीड और बाल मिठाई,बागेश्वर में ताम्र शिल्प उत्पाद और मंडवा बिस्किट, चंपावत में लौह शिल्प उत्पाद और हाथ से बने उत्पाद,चमोली में हथकरघा-हस्तशिल्प उत्पाद और एरोमेटिक हर्बल प्रोडक्ट को एमएसएमई विभाग द्वारा एक जिला दो उत्पाद के तहत चिन्हित किया गया है। सचिव श्री नेगी ने बताया कि देहरादून में बेकरी उत्पाद और मशरूम उत्पादन, हरिद्वार में जगरी और शहद उत्पाद, नैनीताल में ऐपण कला और कैंडल क्राफ्ट, पिथौरागढ़ में ऊन के उत्पाद और मुंस्यारी राजमा को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार पौड़ी जिले में हर्बल उत्पाद और लकड़ी के फर्नीचर संबंधित उत्पाद, रुद्रप्रयाग में मंदिर कलाकृति हस्तशिल्प और प्रसाद सम्बंधी उत्पादों, टिहरी जिले में नेचुरल फाइबर प्रोडक्ट्स और टिहरी नथ,ऊधम सिंह नगर में मेंथा आयल और मूँज ग्रास प्रोडक्ट, उत्तरकाशी में ऊन हस्तशिल्प और एप्पल बेस्ड प्रोडक्ट को इस योजना के तहत चयनित किया गया है।
[pdf-embedder url=”https://devanchalnews.com/wp-content/uploads/2021/10/ODTP-GO..pdf” title=”ODTP GO.”]