यात्रा मार्गों से जुड़े व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों को लगाया जाए टीका
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों समेत तीर्थ पुरोहितों को कोरोना का टीका लगाया जाए। साथ ही पौड़ी के लोगों को टीकाकरण और कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें समय से डिस्चार्ज किया जाए। जिससे अन्य मरीजों को आसानी से बेड व अन्य स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें।
मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की स्थिति को देखने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाए।
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में हम चार से पांच बेड की व्यवस्था बना रहे हैं। जहां पर कम लक्षण वाले मरीजों को रखा जा सकता है। यहां मरीजों को ऑक्सीजन और सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 52 सौ मेडिसिन किट प्रत्येक ग्राम सभा को बांटी जा रही है। जिससे गांव स्तर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके।