राजधानी के युवाओं से कोविड कर्फ्यू के नियमो का पालन करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने क्या अपील की है, आप भी सुनिए
देहरादून : राजधानी देहरादून में दिनोदिन बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बीते 26 अप्रैल से शुरू हुए कर्फ़्यू में भी लोग नियमो का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगो से अपील करने के साथ ही अब सख्त कारवाई के संकेत भी दे दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग नियमो का पूरी तरह से पालन करे और कर्फ्यू के दौरान मिली छूट का गलत उपयोग, अब कर्फ्यू नियमो का पालन नही करने वालो को परेशानी में डाल सकता है। यही वजह है कि नियमो का पालन नही करने वालो के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जायेगी। कोविड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालो के साथ अब पुलिस सख्ती से निबटेगी। और ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।