राज्यपाल से राजभवन में एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ और रिमकोलियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव, ग्रुप कैप्टन दीपक अहलूवालिया ने की मुलाकात
देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ और रिमकोलियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव, ग्रुप कैप्टन दीपक अहलूवालिया ने मुलाकात की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा एयर चीफ मार्शल ने राष्ट्र विकास में आरआईएमसी के योगदान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि आरआईएमसी देहरादून द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उन्हें आरआईएमसी के अधिकारियों पर सदैव गर्व है।
एयर चीफ मार्शल ने जानकारी दी कि आरआईएमसी 13 मार्च 2022 को अपनी शताब्दी वर्षगांठ मनाएगा।
गौरतलब है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)तथा एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ एनडीए में एक साथ थे और सैन्य प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में एक साथ चीन भी गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें एक सैनिक से मिलकर बहुत अच्छा लगा।