Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में दूर होंगी विद्युत समस्याएं : डॉ. धन सिंह रावत

शीघ्र शुरू होगा चाकीसैंण का विद्युत सब स्टेशन, उफरौंखाल में भी बनेगा

श्रीनगर और श्रीकोट से आबादी क्षेत्र से हाईटेशन लाइनें हटाने के निर्देश

देहरादून : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जायेगा। उत्तराखंड पॉवर कार्पोरेशन के अधिकारियों को थलीसैंण के उफरौंखाल में 33/11 केवी के नये सब स्टेशन का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा चाकीसैंण में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन दो माह के भीतर चालू करने को कहा गया है। बाल्मिकी बस्ती श्रीकोट और श्रीनगर में डांग और तिवारी मोहल्ला की आबादी क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन हटाने की कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली। डॉ. रावत ने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तराखंड पॉवर कार्पोरेशन के अधिकारियों को थलीसैंण के उफरौंखाल में 33/11 केवी के नये विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने चाकीसैंण में निर्माणाधीन विद्युत वितरण सब स्टेशन को आगामी 30 नवम्बर से पहले शुरू करने को कहा। स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए श्रीनगर के डांग क्षेत्र से 33 केवी हाईटेंशन लाइन को आगामी अक्टूबर माह तक हटाये जाने तथा श्रीकोट की बाल्मिकी बस्ती और तिवारी मोहल्ला श्रीनगर के आबादी क्षेत्र से 11 केवी और 33 केवी की हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में पाबौं विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बर्सीला, रिस्ती एवं चोपड़ा में स्थापित विद्युत ट्रॉसफार्मरों को स्थानांतरित करने के लिए शीघ्र प्राकलन तैयार कर शासन को भेजने और पाबौं और थलीसैंण ब्लॉक में 600 कनेक्शन पर एक मीटर रीडर तैनात करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने थलीसैंण, पैठाणी एवं पाबौं के अंतर्गत विभिन्न गांवों में सड़े-गले और जर्जर बिजली के खम्भों को भी बदलने को भी कहा।

बैठक में निदेशक ऑपरेशन यूपीसील एम.एल. प्रसाद, निदेशक प्रोजेक्ट सतीश चंद, संयुक्त सचिव ऊर्जा विक्रम सिंह, अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल एम. आर. आर्य, जसवंत सिंह, अधिशासी अभियंता कोटद्वार आर.आर सिंह, अधिशासी अभियंता श्रीनगर वाई एस तोमर, अधिशासी अभियंता पौड़ी अभिनव रावत, कनिष्ठ अभियंता अमित बर्त्वाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *