संवेदनशील CM : तीरथ सिंह रावत दून से दिल्ली एम्स तक डॉक्टरों से पल-पल लेते रहे पूर्व CM हरीश रावत के स्वास्थ्य की अपडेट,अधिकारियों को दिए हैं समन्वय के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
स्थानिक आयुक्त को दिल्ली एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय के दिये निर्देश
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हरीश रावत को चिकित्सकों द्वारा दिल्ली एम्स के लिये रैफर किये जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि हरीश रावत दिल्ली एम्स में उपचार के लिए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त को दिल्ली में एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से उनकी यही प्रार्थना है कि हरीश रावत शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में अपना योगदान दे सकें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जैसे ही पूर्व CM हरीश रावत और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने फिजिशियन डॉ NS बिष्ट को दून मेडिकल अस्पताल भेजा और जरूरी कोडिनेशन के निर्देश दिए। जिसके बाद डॉ बिष्ट द्वारा मुख्यमंत्री को अपडेट किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व CM के स्वास्थ्य की देखरेख को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।