सलाम : वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकटकाल के अंतिम पथ की साथी बन रही है SDRF
SDRF उत्तराखंड पुलिस वैश्विक महामारी के इस भयावह दौर में महामारी से जूझ रहे प्रभावितों के लिए संजीवनी बन कर रही है हर सम्भव मदद
SDRF के जवान कोविड संक्रमितों और संभावितों के द्वार तक कोविड मेडिसिन किट पहुँचा रही है यह मेडिसिन किट चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार की गई है,वर्तमान समय मे कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए भी सम्पूर्ण उत्तराखंड में टीमें गठित की गई है जो भारत सरकार द्वारा जारी SOP के तहत कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं अनेक वाकयों में डर संशय एवं कुछ मामलों में परिचितों की मदद न मिल पाने के कारण परिजन शव का दाह संस्कार नही कर पा रहे है।
इस परस्थिति में SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोविड संक्रमित शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
आज SDRF द्वारा देहरादून 03 ,चंपावत 01,पौड़ी 01 अल्मोड़ा 01, हरिद्वार 01, कुल 7 कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार किया।
वर्तमान समय तक SDRF द्वारा 45 से भी अधिक कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है।