Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हरीश रावत का ऐलान,रोटी कपड़ा और सबको मकान गीत का लोकार्पण  

देहरादून : हरीश रावत का ऐलान, रोटी कपड़ा और सबको मकान गीत का लोकार्पण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुजवाल और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने संयुक्त रुप से राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में किया। उपरोक्त गीत में हरीश रावत के मुख्यमंत्रीत्व काल में किए गये विकास कार्यो को , जिसमें महिला सशक्तिकरण,पुलों सड़को फलाईओवरों के साथ-साथ दुर्गम क्षेत्रों में किये गये विभिन्न कार्यो और योजनाओं को उल्लेखीत किया गया है। गीत की लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए कहा कि हरीश रावत इस राज्य के सर्वप्रिय नेता है उन्होने गाद गदेरे से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों से दुर्गम क्षेत्रों तक उत्तराखडियत की पहचान बनाने के लिए सघर्ष किया है राज्य प्राप्ती के संघर्ष में और कांग्रेस की सत्ता में वापसी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनके शासनकाल में छोटी से छोटी पहल ने राज्य को कई क्षेत्रों में लाभ पहुॅचाया है उत्तराखण्ड़ के उत्पाद, व्यंजन, शिल्प, परिधान को एक अलग पहचान दिलाने के लिये उन्होने कई योजनायें चलाई थी। जिसकी बदौलत हमारी प्रति व्यक्ति आय को एक नया आयाम 1 लाख 74 हजार तक पहुॅचाकर दिया था।

हजारों नौजावानों के लिये कई द्वार खोल दिये थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार ने किया गीतकार और गीत से जुड़े रचियता और गीत के गायक सुशील कुमार पुण्ड़ीर लिरिक एस राज भारती संगीत निदेशक विनोद सिंह विन्नी कार्यक्रम आयोजक रविन्द्र सिंह राठोर और विशेष सहयोग दिनेश चौहान द्वारा किया। कार्यक्रम में विधायक हरीश धामी, मनोज रावत, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल,पूर्व विधायक पृथ्वीपाल चौहान, आनंद रावत, राजीव जैन, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, जसबीर रावत, ओम प्रकाश सती बब्बन, मदन लाल, संजय शर्मा, जगदीश धीमान, संजय काला आदि उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *