Big breaking : उत्तराखंड कांग्रेस के कई विधायक पहुँचे दिल्ली,आज हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का चयन
गौरतलब है कि इसी माह नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का निधन होने के कारण कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता का पद रिक्त हो गया था। इसके बाद से ही नए नेता को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा का नाम प्रमुख दावेदारों में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी माहरा के लिए पैरवी कर चुकी है। उनके साथ ही वरिष्ठत विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और हरिद्वार से विधायक काजी निजामुद्दीन का नाम भी चर्चा में है। आज इन चर्चाओं पर विराम लगने की उम्मीद है। आज दिल्ली में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश सहप्रभारी दीपिका सिंह भी मौजूद रहेंगी।रविवार को भी इस संबंध में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विधानमंडल दल की बैठक में नए नेता के नाम पर मुहर लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा मौजूद रहे। माना जा रहा है कि सोमवार शाम तक कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।