Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि 11 मार्च को होगी तय

    चारधाम यात्रा 2021

बदरीनाथ धाम के 18 मई गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खुलेंगे कपाट

उखीमठ/रूद्रप्रयाग/ ऋषिकेश / देहरादून : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को पंचाग गणना के बाद पूरे विधि-विधान पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय की जायेगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलनेकी तिथि तय करने के लिए 11 मार्च को सुबह 9 बजे से समारोह शुरू हो जायेगा। इसी दिन श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।

इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह,देवस्थानम बोर्ड के वित्त नियंत्रक जगत सिंह चौहान देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी,सहायक अभियंता गिरीश देवली,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, हर्ष जमलोकी,वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल,विश्व मोहन जमलोकी सहित पंचगाई आचार्यगण, हक हकूकधारी, तीर्थ पुरोहित और जन प्रतिनिधि श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में कोरोना बचाव मानको का पालन होगा और सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा।
गौरतलब है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रावर्ष 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 मिनट और श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *