तीरथ मंत्रिमंडल का शुक्रवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून : उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर, शुक्रवार शाम तक को हो सकता है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल का विस्तार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल राजभवन में 11 मंत्री शपथ लें सकते हैं कुछ पुराने तो ज्यादातर नए मंत्री शपथ लेते हुए नजर आएंगे। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। दरअसल तीरथ मंत्रिमंडल में कुमाऊं और गढ़वाल के सभी समीकरणों को साधने की हर सम्भव कोशिश होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्री नए भी हो सकते हैं। खबर है कि तीरथ मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते है।